आजकल के बच्चे और उनके सवाल

/
0 Comments
आजकल के बच्चे और उनके सवाल


बबली - टीचर टीचर ! 'बस' मेल है या फीमेल?
टीचर ने सोचा - सच ए क्यूट सवाल !
तभी अचानक दूसरे बच्चे बंटी ने जवाब दिया-
टीचर टीचर ! बस फ़ीमेल होती है।
बबली- ऐसा क्यों?
बंटी- क्योंकि सब लोग उस पर चढ़ते हैं,
ईडियट !

टीचर यह उत्तर सुन कर सकते में आ जाती है।

बबली फ़िर उत्सुकता से पूछती है- अगर बस
फीमेल है, और सब उस पर चढ़ते हैं तो उसके
बच्चे क्यों नहीं होते?

टीचर और तनाव में आ जाती है।

बंटी फ़िर जवाब देता है- क्योंकि सब उस पर
पीछे से चढ़ते हैं डफर !
टीचर शर्म से पानी पानी।
लेकिन बबली के सवाल अभी खत्म नहीं हुए-
माना कि सभी पीछे से चढ़ते हैं, पर ड्राइवर
और कंडक्टर तो आगे से चढ़ते हैं,
फिर बच्चे क्यों नहीं होते?
टीचर की साँस रुक रुक कर चलने लगती है।
बंटी सारे शक दूर करते हुए उत्तर देता है-
क्योंकि वो दोनों टोपी पहन कर चढ़ते हैं।

टीचर बेहोश !

***************

हिंदी की मैडम ने कहा,
बच्चो - "बादल बरसे आँगन में" पर कविता लिखो।
एक बच्चे ने लिखा -
एक हमारी प्यारी मैडम
मस्ती भरे इस यौवन में
शाम हुई जब पिया घर आये
खाट बिछाया आँगन में
लब चुसे, स्तन दबाये
और लिंग घुसाया जांघन में
वो झूम झूम कर चुद गयी
"जब बादल बरसे आँगन में"

***************

टीचर : लिखो दुनिया गोल🌎 है
स्टूडंट : आप बोल रहे है इसलीये लिख रहा हु, वर्ना मेरा बाप तो कहता है की दुनिया  "मादरचोद" है..

***************

टीचर बोर्ड पर लिख रही थी..
पप्पू: मैडम, आपका व्हिस्पर निचे गिर गया।
टीचर ने घबरा कर निचे देखा और कहा,
हरामजादे इसे डस्टर कहते है !!
खतरनाक बच्चा

***************

स्कूल मे लड़कों और लड़कियों की रेस हुई .
1 लड़की लड़कों से जीत गयी...
मास्टर  : तुम जीती कैसे ....?
लड़की : पीछे से फ्राक उठा कर भागी थी,
कोई आगे ही नहीं गया
कडक जोक ............

***************





You may also like

No comments:

Powered by Blogger.
Featured
Videos